रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ब्रिज-टू-प्रीमियम इंटिमेट वियर कैटेगरी में इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी क्लोविया (Clovia) में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि RRVL, क्लोविया कारोबार की मालिक और संचालन करने वाली कंपनी पर्पल पांडा फैशन्स (Purple Panda Fashions) में हिस्सेदारी खरीदेगी। ये लेन-देन सेकंडरी स्टेक परचेस और प्राइमरी इन्वेस्टमेंट के जरिये किया जायेगा।