Get App

Reliance Retail ने लॉन्जरी रिटेलर Clovia में 950 करोड़ रुपये में खरीदी 89% हिस्सेदारी

Clovia को पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी द्वारा 2013 में लॉन्च किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2022 पर 9:32 AM
Reliance Retail ने लॉन्जरी रिटेलर Clovia में 950 करोड़ रुपये में खरीदी 89% हिस्सेदारी
RRVL द्वारा Zivame और Amante ब्रांड्स के खरीदने बाद Clovia में हिस्सेदारी खरीदने से इनर वियर सेगमेंट में इसका पोर्टफोलियो और मजबूत होगा

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ब्रिज-टू-प्रीमियम इंटिमेट वियर कैटेगरी में इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी क्लोविया (Clovia) में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि RRVL, क्लोविया कारोबार की मालिक और संचालन करने वाली कंपनी पर्पल पांडा फैशन्स (Purple Panda Fashions) में हिस्सेदारी खरीदेगी। ये लेन-देन सेकंडरी स्टेक परचेस और प्राइमरी इन्वेस्टमेंट के जरिये किया जायेगा।

इसमें कहा गया है कि संस्थापक टीम और प्रबंधन इस कंपनी में शेष हिस्सेदारी के मालिक होंगे। RRVL ने पहले ही जिवाम (Zivame) और अमांटे (Amante) ब्रांड्स खरीद लिये हैं। अब इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद RRVL इनर वियर सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।

पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी द्वारा क्लोविया को 2013 में लॉन्च किया गया था। क्लोविया महिलाओं के लिए इनर वियर और लाउंज वियर में भारत का अग्रणी ब्रिज-टू-प्रीमियम डी2सी ब्रांड है। इसके पास इंटीमेट वियर स्पेस में एक मजबूत ग्राहक बेस है और कंपनी ग्राहकों के लिए अच्छी डिजाइन और स्टाइल वाले इंटीमेंट वियर पेश करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें