बजट में ऐसे कई ऐलान हो सकते हैं, जो अगले वित्त वर्ष से आपकी जेब पर आ सकते हैं। हालांकि इससे पहले फरवरी महीने में भी वित्तीय मोर्चे पर कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जिनपर आपको ध्यान देने की जरूरत है। आपने चाहे बैंक से लोन ले लिया हो या फिर लेने की सोच रहे हों, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की इस महीने होने वाली रेपो रेट से जुड़ी घोषणा पर आपको नजर रखना चाहिए। इसके अलावा क्या आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं? कुछ बैंकों ने इसके चार्ज में कुछ बदलाव किए हैं जो आपके जेब पर असर डालने वाले हैं। आइए इन सभी बदलावों को एक-एक करके देखते हैं-