बजट पेश होने के तुरंत पहले के इस वक्त में जरा गौर करें कि चुनावी राजनीति के मैदान में कौन सी बड़ी खबर गूंज रही है ? केंद्र की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता जिस उत्तरप्रदेश से खुलता है, वहां सत्ताधारी बीजेपी के मंत्रिमंडल में शामिल नेता इस्तीफा दे रहे हैं और, इस्तीफा ठेठ आर्थिक-नीति की कमियों को गिनाते हुए दिया जा रहा है।