Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अग्निवीरों (Agniveers) को बड़ी टैक्स राहत दी है। अग्निवीरों को अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना में भर्ती किया जाता है। आज बजट में वित्त मंत्री ने अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) को ईईई श्रेणी के तहत लाने का ऐलान किया है। ईईई श्रेणी का मतलब है कि इसमें अग्निवीरों या सरकार की तरफ से जो कांट्रिब्यूशन होगा, वह टैक्स-फ्री होगा। इस पर जो ब्याज मिलेगा, वह भी टैक्समुक्त होगा। वहीं अंतिम में जब पूरी राशि अग्निवीरों को यह पैसा मिलेगा तो उस पर भी टैक्स नहीं देय होगा।