Get App

Budget 2023-Agniveers: अग्निवीरों के लिए बजट में खास ऐलान, वित्त मंत्री ने टैक्स में दी बड़ी राहत

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अग्निवीरों (Agniveers) को बड़ी टैक्स राहत दी है। अग्निवीरों को अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना में भर्ती किया जाता है। आज बजट में वित्त मंत्री ने अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) को ईईई श्रेणी के तहत लाने का ऐलान किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 4:14 PM
Budget 2023-Agniveers: अग्निवीरों के लिए बजट में खास ऐलान, वित्त मंत्री ने टैक्स में दी बड़ी राहत
‘सेवा निधि’ पैकेज को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स-फ्री रखने का प्रस्ताव रखा है। अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपए के ‘सेवा निधि’ पैकेज के भुगतान का प्रावधान है।

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अग्निवीरों (Agniveers) को बड़ी टैक्स राहत दी है। अग्निवीरों को अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना में भर्ती किया जाता है। आज बजट में वित्त मंत्री ने अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) को ईईई श्रेणी के तहत लाने का ऐलान किया है। ईईई श्रेणी का मतलब है कि इसमें अग्निवीरों या सरकार की तरफ से जो कांट्रिब्यूशन होगा, वह टैक्स-फ्री होगा। इस पर जो ब्याज मिलेगा, वह भी टैक्समुक्त होगा। वहीं अंतिम में जब पूरी राशि अग्निवीरों को यह पैसा मिलेगा तो उस पर भी टैक्स नहीं देय होगा।

Agniveers के लिए वित्त मंत्री के ऐलान का क्या है मतलब

अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती होती है। इस योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाती है। 4 साल तक उन्हें मासिक वेतन के अलावा हार्डशिप अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस,यूनिफार्म अलाउंस, कैंटीन की सुविधा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। 4 साल के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को रिटायर कर दिया जाएगा और उन्हें 11.71 लाख रुपए का ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा जिसमें 4 साल तक का ब्याज भी शामिल है। अब इस पूरी निधि को ही वित्त मंत्री ने टैक्स-फ्री रखने का प्रस्ताव रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें