Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अगले साल 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। यूनियन बजट (Union Budget) पेश होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। वित्त मंत्री के लिए यह बजट बहुत चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि उन पर इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ को बढ़ाने की जिम्मेदारी है। यह बजट ऐसे वक्त पेश होने जा रहा है, जब इंडियन इकोनॉमी की सेहत अमेरिकी, इंग्लैंड जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले बहुत अच्छी है। दुनिया पर मंडराते मंदी के खतरे के बीच इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) उम्मीद की एकमात्र किरण दिख रही है। इस बजट से इंडस्ट्री से लेकर आम आदमी को भी बड़ी उम्मीदें हैं। प्रमुख उद्योग चैंबर PHDCCI ने बजट को लेकर अपनी उम्मीदों के बारे में निर्मला सीतारमण को बताया है। उसने कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के बजट में सरकार पांच बड़े उपाय कर सकती है।