Get App

Budget 2023 : रोज 3,608 करोड़ रुपये बढ़ी टॉप 100 अमीरों की दौलत, कैसे कम होगी अमीर-गरीब के बीच की खाई?

OXFAM Report : कोविड महामारी के बाद अमीर और गरीब के बीच खाई खासी बढ़ गई है। ऑक्सफैम इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारत के टॉप 100 अमीरों की दौलत बढ़कर 54.12 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। दिलचस्प बात यह है कि महामारी की शुरुआत से नवंबर 2022 तक अरबपतियों की दौलत 121 फीसदी यानी रोजाना 3,608 करोड़ रुपये बढ़ी है

Abhishek Anejaअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 2:29 PM
Budget 2023 : रोज 3,608 करोड़ रुपये बढ़ी टॉप 100 अमीरों की दौलत, कैसे कम होगी अमीर-गरीब के बीच की खाई?
Budget 2023 : भारत के अमीरों के पास देश की कुल 40.5 फीसदी वेल्थ है और 10 फीसदी अमीरों के पास भारत की कुल 72 फीसदी वेल्थ है

Abhishek Aneja

Budget 2023 : कोविड महामारी के बाद भारत के टॉप अमीरों की दौलत में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके चलते अमीर और गरीब के बीच खाई खासी बढ़ गई है। ऑक्सफैम इंडिया (Oxfam India) की एक नई रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि 2022 में भारत के टॉप 100 अमीरों की दौलत बढ़कर 54.12 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। दिलचस्प बात यह है कि महामारी की शुरुआत से नवंबर 2022 तक अरबपतियों की दौलत 121 फीसदी यानी रोजाना 3,608 करोड़ रुपये बढ़ी है। वहीं, निचले तबके की 50 फीसदी आबादी जैसे तैसे गुजर बसर कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अमीरों के पास देश की कुल 40.5 फीसदी वेल्थ है और 10 फीसदी अमीरों के पास भारत की कुल 72 फीसदी वेल्थ है। वहीं, निचले तबके की 50 फीसदी आबादी यानी 70 करोड़ लोगों के पास सिर्फ 3 फीसदी वेल्थ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें