Union Budget 2023: HR इंडस्ट्री को यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) से कई उम्मीदें हैं। इंडस्ट्री ने कहा है कि सरकार नौकरी के मौके बढ़ाने और मैनपावर की स्किल पर बजट में फोकस कर सकती है। दरअसल, कोरोना की मार के बाद इंडियन इकोनॉमी रिकवरी के रास्ते पर है। इकोनॉमिक ग्रोथ की तेज रफ्तार जारी रखने के लिए HR सेक्टर के लिए बड़े ऐलान करने की जरूरत है। एचआर सर्विसेज देने वाली कंपनी Randstad India ने लेबर कोड्स को लागू करने, फॉर्मल जॉब्स के मौके बढ़ाने और स्टाफिंग इंडस्ट्री को इंडस्ट्री का दर्जा देने की मांग सरकार से की है। उसने कहा है कि सरकार को युवाओं की स्किल बढ़ाने के भी कदम उठाने चाहिए। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी।