Union Budget 2023- यूनियन बजट 2023 आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में अब उम्मीद है कि पर्सनल टैक्स के नियमों में कुछ राहत मिल सकती है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत व्यक्तिगत करदाताओं को कई डिडक्शन (छूट) प्राप्त होती है। हालांकि इन डिडक्शन की वर्तमान लिमिट हाल के दिनों में जीवनयापन की लागत में आई बढ़ोतरी की तुलना में काफी कम है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार कुछ डिडक्शन/ छूट की लिमिट में बढ़त पर विचार कर सकती है।