Budget 2023 : आम आदमी इस बजट से टैक्स डिडक्शंस और एग्जम्प्शंस से जुड़े कई ऐलान की आस लगाए बैठा है। महंगाई और लिविंग कॉस्ट में बढ़ोतरी के इस दौर में आम आदमी को उम्मीद है कि बजट के ऐलानों से उनके हाथ में कुछ अतिरिक्त फंड्स बचेगा। बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट (exemption limit) में बढ़ोतरी, टैक्स रेट्स में कमी, खर्च और निवेश के लिए नए एग्जम्प्शन या डिडक्शंस की पेशकश आदि उपाय टैक्सपेयर्स के लिए खासे मुफीद हो सकते हैं। इस लेख में, हम सामान्य टैक्सपेयर्स की उम्मीदों के बारे में बात कर रहे हैं...