Get App

Budget 2023 : इन 7 एक्जम्प्शन और डिडक्शन की बढ़नी चाहिए लिमिट, क्या बजट में पूरी होगी आस?

Budget 2023 : महंगाई और लिविंग कॉस्ट में बढ़ोतरी के इस दौर में टैक्सपेयर्स को बजट के कुछ ऐलानों से उनके हाथ में कुछ अतिरिक्त फंड बचने का भरोसा है। बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट में बढ़ोतरी, टैक्स रेट्स में कमी, खर्च और निवेश के लिए नए एग्जम्प्शन या डिडक्शंस की पेशकश आदि उपाय टैक्सपेयर्स के लिए खासे मुफीद हो सकते हैं

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 26, 2023 पर 10:27 PM
Budget 2023 : इन 7 एक्जम्प्शन और डिडक्शन की बढ़नी चाहिए लिमिट, क्या बजट में पूरी होगी आस?
हाउसिंग लोन पर 2 लाख रुपये तक के इंटरेस्ट पर डिडक्शन हासिल है। इसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जाना चाहिए

Budget 2023 : आम आदमी इस बजट से टैक्स डिडक्शंस और एग्जम्प्शंस से जुड़े कई ऐलान की आस लगाए बैठा है। महंगाई और लिविंग कॉस्ट में बढ़ोतरी के इस दौर में आम आदमी को उम्मीद है कि बजट के ऐलानों से उनके हाथ में कुछ अतिरिक्त फंड्स बचेगा। बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट (exemption limit) में बढ़ोतरी, टैक्स रेट्स में कमी, खर्च और निवेश के लिए नए एग्जम्प्शन या डिडक्शंस की पेशकश आदि उपाय टैक्सपेयर्स के लिए खासे मुफीद हो सकते हैं। इस लेख में, हम सामान्य टैक्सपेयर्स की उम्मीदों के बारे में बात कर रहे हैं...

सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन

Section 80C के तहत अधिकतम डिडक्शन की लिमिट 1.5 लाख रुपये है, जो 2015-16 में तय की गई थी। सरकार इस सेक्शन के तहत डिडक्शन की लिमिट बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये करने पर विचार कर सकती है। इससे न सिर्फ टैक्स बचेगा, बल्कि निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें