Get App

Budget 2023 में इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला बड़ा पुश, जानिए किन इंफ्रा शेयरों पर MFs ने लगा रखा है दांव

Budget 2023: इस बजट में लगातार तीसरे साल सरकार द्वारा पूंजी खर्च को बढ़ाया गया है। इसमें सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी करके 10 लाख करोड़ रुपये किया गया है। ये जीडीपी के 3.3 फीसदी है। सरकार हर साल शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 10000 करोड़ रुपये खर्च करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 1:46 PM
Budget 2023 में इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला बड़ा पुश, जानिए किन इंफ्रा शेयरों पर MFs ने लगा रखा है दांव
Budget 2023: बजट के इन प्रावधानों से सीमेंट, मेटल, इंजीनयिरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को फायदा होगा

Budget 2023: बजट 2023 में तमाम ऐलानों के साथ सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी है। यूनियन बजट 2023 में इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित निवेश वित्त मंत्री की 7 प्राथमिकताओं में से एक रही है। HDFC सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि इस बजट में लगातार तीसरे साल सरकार द्वारा पूंजी खर्च को बढ़ाया गया है। इसमें सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी करके 10 लाख करोड़ रुपये किया गया है। ये जीडीपी के 3.3 फीसदी है। सरकार हर साल शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 10000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह खर्च टियर टू और टियर थ्री शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर किया जाएगा।

इसके साथ ही रोड और ब्रिज पर होने वाले खर्च को 1.97 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.40 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। जबकि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये आबंटित किए गए हैं। बजट के इन प्रावधानों से सीमेंट, मेटल, इंजीनयिरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को फायदा होगा। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मिड और स्मॉल कैप इंफ्रा शेयरों की सूची दे रहे हैं, जो म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हैं। ये आंकड़े 31 दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMFसे लिए गए हैं

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation Of India):ये एक मिडकैप कंपनी है जो ट्रांसपोर्टेशन के कारोबार में है। ये स्टॉक 12 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Kotak Infra & Eco Reform, LIC MF Infra और IDFC Infrastructure के नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें