Get App

Budget 2023: बजट से पहले IRB Infra के शेयरों में तेजी कितनी टिकाऊ है?

Budget 2023:एनालिस्ट्स का कहना है कि भारतमाला जैसी सरकार की स्कीम से सड़क बनाने वाले कंपनियों के लिए तस्वीर साफ होगी। आगे रोड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में मजबूती आएगी। कमजोर कंपनियां बिजनेस से बाहर हो रही हैं, जबकि बड़ी कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 06, 2023 पर 12:33 PM
Budget 2023: बजट से पहले IRB Infra के शेयरों में तेजी कितनी टिकाऊ है?
Budget 2022: सरकार अगले यूनियन बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ाने जा रही है। रोड के लिए आवंटन 30 फीसदी बढ़ाया जा सकता है।

Union Budget 2023: IRBI Infrastructure Developers के शेयरों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। शेयर की कीमत में आए उछाल से इसका पता चलता है। स्टॉक स्प्लिट और फंड जुटाने के प्लान की वजह से यह भी यह कंपनी हाल में सुर्खियों में थी। 4 जनवरी को बोर्ड की बैठक में स्प्लिट प्लान को मंजूरी मिल गई। कंपनी के हर शेयर को 10 शेयर में बांट दिया जाएगा। स्प्लिट के बाद हर शेयर की फैस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी। स्प्लिट के बाद कंपनी के आउस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी। आम तौर पर कंपनियां शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए स्प्लिट का फैसला लेती है। इससे मार्केट में शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे इनवेस्टर्स के लिए उसे खरीदना आसान हो जाता है।

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने स्टॉक स्प्लिट को कंपनी का अच्छा कदम बताया है। वेंचुरा सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च विनित बोलिंजकर ने कहा, "स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ेगी। इससे शेयरों में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ेगी।" एक तरफ जहां स्टॉक स्प्लिट को लिक्विडिटी बढ़ाने की कोशिश माना जाता है, वही दूसरी तरफ इसे खराब हालात में शेयर की कीमतों को सहारा देने की मैनेजमेंट की कोशिश के रूप में भी देखा जाता है। इससे यह सवाल पैदा होता है कि क्या इसे आगे स्लोडाउन के संकेत के रूप में देखना चाहिए?

यह भी पढ़ें : Budget 2023 : अगले 25 साल के भारत की बुनियाद तैयार करेगा यह यूनियन बजट

हाल में कंपनी के शेयरों में आई मजबूती की वजह कंपनी की मजबूत बुनियादी स्थिति को माना जा रहा है। इसके अलावा बजट से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ती है। माना जा रहा है कि अगले यूनियन बजट में ग्रोथ पर फोकस होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार का फोकस बने रहने की उम्मीद है। इसका फायदा आईआरबी इंफ्रा जैसी कंपनियों को होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें