Union Budget 2023: IRBI Infrastructure Developers के शेयरों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। शेयर की कीमत में आए उछाल से इसका पता चलता है। स्टॉक स्प्लिट और फंड जुटाने के प्लान की वजह से यह भी यह कंपनी हाल में सुर्खियों में थी। 4 जनवरी को बोर्ड की बैठक में स्प्लिट प्लान को मंजूरी मिल गई। कंपनी के हर शेयर को 10 शेयर में बांट दिया जाएगा। स्प्लिट के बाद हर शेयर की फैस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी। स्प्लिट के बाद कंपनी के आउस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी। आम तौर पर कंपनियां शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए स्प्लिट का फैसला लेती है। इससे मार्केट में शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे इनवेस्टर्स के लिए उसे खरीदना आसान हो जाता है।