Budget 2024-25 : आम तौर पर यह माना जाता है कि सरकार के पैसे की कमी नहीं है। इस धारणा की वजह यह है कि सरकार हर साल वेल्फेयर स्कीम, हेल्थ, एजुकेशन सहित कई चीजों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है। वह सड़क, पुल, रेलवे, बंदरगाह जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हर वित्त वर्ष में बड़ा निवेश करती है। इसके लिए सरकार अपने रेवेन्यू का इस्तेमाल करती है। सरकार को मुख्य तौर पर दो तरह का रेवेन्यू होता है। पहला है टैक्स रेवेन्यू और दूसरा है नॉन-टैक्स रेवेन्यू। लेकिन, सरकार का रेवेन्यू उसके कुल खर्च से कम होता है। ऐसे में उसे कर्ज लेने को मजबूर होता है। इसका मतलब है कि सरकार की स्थिति भी आपकी और हमारी तरह होती है। उसकी इनकम खर्च के मुकाबले कम होती है। आइए इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं।