Budget 2024-25 : यूनियन बजट का बहुत लंबा इतिहास रहा है। वित्त मंत्री बजट भाषण में सरकार के विजन, फोकस और प्राथमिकताओं का संकेत देते हैं। पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई से लेकर वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हर बार यूनियन बजट पेश करने के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जिसे आज भी लोग याद करते हैं। अगले साल 1 फरवरी को वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman अंतरिम बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले आने वाले इस यूनियन बजट पर लोगों की निगाहें लगी हैं। इससे पहले लोकसभा के चुनाव साल 2019 में हुए थे। उस साल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। चुनावों के बाद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी बार सरकार बनाने पर जुलाई में पूर्ण बजट पेश हुआ था। हम आपको पूर्व वित्त मंत्रियों के ऐसे कुछ मशहूर कोट के बारे में बता रहे हैं, जिसे आज भी लोग याद करते हैं।