यूनियन बजट (Union Budget) में सबसे ज्यादा लोगों की नजरें इनकम टैक्स से जुड़े ऐलान पर होती है। हर साल बजट में वित्तमंत्री का खास जोर इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने पर होता है। बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स की नई रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई एलान किए थे। इनकम टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ा ऐलान 1989-90 के यूनियन बजट में हुआ था। तब सरकार ने म्यूचुअल फंड्स की टैक्स स्कीम का ऐलान किया था। इसे यूनिट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) भी कहा जाता है। सरकार ने लोगों को सेविंग्स का पैसा स्टॉक मार्केट में लगाने का मौका देने के लिए टैक्स फंड की कैटेगरी शुरू करने का ऐलान किया था। यह स्कीम टैक्सपेयर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। खासकर नौकरी करने वाले लोग हर महीने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा म्यूचुअल फंड्स की टैक्स स्कीम में लगाते हैं। फिर वे इस निवेश पर डिडक्शन का दावा करते हैं। टैक्स सेविंग्स का रिटर्न भी बहुत अच्छा है।