Get App

Budget 2024: देश में दुकान खोलने के लिए सिर्फ एक लाइसेंस की हो जरूरत, GST बने आसान

Budget 2024: भारत देश में रिटेल कारोबार एक अहम भूमिका निभा रहा है। छोटे व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या जीएसटी को लेकर रही है। जीएसटी आने के इतने सालों के बाद भी व्यापारी इसके साथ तालमेल नहीं बैठा पाया है। देश में जल्द चुनाव होने वाले हैं। चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का नारा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 5:23 PM
Budget 2024: देश में दुकान खोलने के लिए सिर्फ एक लाइसेंस की हो जरूरत, GST बने आसान
Budget 2024: भारत देश में रिटेल कारोबार एक अहम भूमिका निभा रहा है।

Budget 2024: भारत देश में रिटेल कारोबार एक अहम भूमिका निभा रहा है। छोटे व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या जीएसटी को लेकर रही है। जीएसटी आने के इतने सालों के बाद भी व्यापारी इसके साथ तालमेल नहीं बैठा पाया है। देश में जल्द चुनाव होने वाले हैं। चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का नारा दिया है, विकिसत देश के सपने को पूरा करने के लिए जीएसटी को आसान और गांव के छोटे व्यापारी को भी डिजिटल पेमेंट से जोड़ना होगा। 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांगों को लेकर हमारे साथ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल जी ने बातचीत की।

जीएसटी टैक्स सिस्टम में बदलाव की जरूरत

देश में जीएसटी आए कई साल बीत चुके हैं लेकिन जीएसटी आने के इतने सालों बाद भी व्यापारी वर्ग इसके साथ तालमेल नहीं बैठा पाया है। जीएसटी के टैक्स सिस्टम और प्रोसे काफी मुश्किल रहा है। कई बार इसमें जीएसटी जम करने वालों से ज्यादा नहीं जमा करने वाला फंसता है। ट्रेडर्स की वित्तमंत्री से मांग है कि सरकार इसमें बदलाव लेकर और जीएसटी को आसान बनाया जाए। साथ ही जीएसटी रिफंड के लिए स्पेशल कोर्ट बने जो फंसे हुए मामलों को 45 दिन में निपटा सके।

देश में दुकान खोलने के लिए एक लाइसेंस की हो जरूरत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें