Budget 2024: भारत देश में रिटेल कारोबार एक अहम भूमिका निभा रहा है। छोटे व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या जीएसटी को लेकर रही है। जीएसटी आने के इतने सालों के बाद भी व्यापारी इसके साथ तालमेल नहीं बैठा पाया है। देश में जल्द चुनाव होने वाले हैं। चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का नारा दिया है, विकिसत देश के सपने को पूरा करने के लिए जीएसटी को आसान और गांव के छोटे व्यापारी को भी डिजिटल पेमेंट से जोड़ना होगा। 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांगों को लेकर हमारे साथ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल जी ने बातचीत की।