Union Budget 2024: बजट भाषण को दिलचस्प बनाने के लिए वित्तमंत्री कविता और शेरो-शायरी का इस्तेमाल करते रहे हैं। बजट भाषण में अनगिनत आंकड़े होते हैं। इकोनॉमी और फाइनेंस से जुड़े कई दर्जन टर्म्स होते हैं। इससे बजट भाषण कई बार बोझिल हो जाता है। बीच-बीच में कविता या शेरो-शायरी का इस्तेमाल इसे दिलचस्प बनाने में मदद करता है। अक्सर वित्तमंत्री के शेर या कविता कहते हैं सदन तालियों से गूंज उठता है। इससे माहौल भी हल्का-फुल्का बना रहता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई पूर्व वित्तमंत्रियों ने अपने बजट भाषण में शेरो-शायरी के इस्तेमाल किए हैं। कई बार तो वित्तमंत्री ने सरकार के बुलंद इरादों को जताने के लिए इनका इस्तेमाल किया है।
