Interim Budget 2024 : अंतरिम बजट पेश होने में दो हफ्ते से कम समय बचा है। इस बजट से अलग-अलग सेक्टर की अपनी-अपनी उम्मीदें हैं। नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के सब्सक्राइबर्स को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सरकार से एनपीएस में एंप्लॉयर की डिडक्शन की लिमिट बढ़ाने की गुजारिश की है। अभी यह लिमिट 10 फीसदी है। इसे बढ़ाकर 12 फीसदी करने की गुजारिश की गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकारी एंप्लॉयीज की पेंशन स्कीम पर बनी समिति भी अपनी रिपोर्ट जल्द सौंपने वाली है। मनीकंट्रोल ने इस पूरे मामले को विस्तार से समझने के लिए एक्सिस पेंशन फंड के एमडी और सीईओ सुमित शुक्ला से बातचीत की। उनसे यह भी जानने की कोशिश की कि इनकम टैक्स की नई रीजीम में क्यों एनपीएस को स्पेशल दर्जा मिलनी चाहिए।