Get App

Budget 2024 : यूनियन बजट के कितने हिस्से होते हैं, इसे आसानी से कैसे समझा जा सकता है?

Budget 2024 : बजट में ऐसे कई शब्द या टर्म सुनने को मिलते हैं, जिनका मतलब कई लोग नहीं जानते हैं। इनमें फिस्कल डेफिसिट, डिसइनवेस्टमेंट, जेंडर बजट, कैपिटल गेंस टैक्स जैसे टर्म शामिल हैं। इनका मतलब जानने से वित्तमंत्री के बजट भाषण को समझना आसान हो जाता है। बजट भाषण सहित इससे दूसरे सभी डॉक्युमेंट वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद www.indiabudget.gov.in पर अपलोड कर दिए जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2023 पर 2:27 PM
Budget 2024 : यूनियन बजट के कितने हिस्से होते हैं, इसे आसानी से कैसे समझा जा सकता है?
Budget 2024 : वित्तमंत्री का बजट भाषण बजट डॉक्युमेंट का एक छोटा हिस्सा होता है। लेकिन यह सबसे जरूरी हिस्सा है। भाषण को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहले हिस्से में अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए वित्तमंत्री की उम्मीदें और रिफॉर्म की दिशा होती है।

Budget 2024 : फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman 1 फरवरी, 2024 को लोकसभा में यूनियन बजट पेश करेंगी। लोगों की करीबी नजरें इस बजट पर होंगी। हालांकि, यह अंतरिम बजट होगा। 2024 में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी। बजट में ऐसे कई शब्द या टर्म सुनने को मिलते हैं, जिनका मतलब कई लोग नहीं जानते हैं। इनमें फिस्कल डेफिसिट, डिसइनवेस्टमेंट, जेंडर बजट, कैपिटल गेंस टैक्स जैसे टर्म शामिल हैं। इनका मतलब जानने से वित्तमंत्री के बजट भाषण को समझना आसान हो जाता है। बजट भाषण सहित इससे दूसरे सभी डॉक्युमेंट वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद www.indiabudget.gov.in पर अपलोड कर दिए जाते हैं। आइए जानते हैं कि यूनियन बजट के सबसे अहम डॉक्युमेंट कौन-कौन से हैं और इनका मतलब कैसे आसानी से समझा जा सकता है।

बजट भाषण (Budget Speech)

वित्तमंत्री का बजट भाषण बजट डॉक्युमेंट का एक छोटा हिस्सा होता है। लेकिन यह सबसे जरूरी हिस्सा है। भाषण को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहले हिस्से में अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए वित्तमंत्री की उम्मीदें और रिफॉर्म की दिशा होती है। इसमें किसानों, ग्रामीण इलाकों, हेल्थ, एजुकेशन, स्मॉल और लार्ज बिजनेस, सर्विस सेक्टर, महिलाएं, स्टार्टअप्स, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल मार्केट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी स्कीमें शामिल होती हैं। वित्तमंत्री अगले वित्त वर्ष के लिए इकोनॉमी से जुड़े कई टारगेट्स का भी ऐलान करती हैं। जैसे विनिवेश का टारगेट और फिक्सल डेफिसिट का टारगेट। वह यह भी बताती हैं कि सरकार बॉन्ड मार्केट से कितने पैसे जुटाएगी। इसका मतलब है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में कितने पैसे उधार लेगी।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : इन बजटों ने बदल दी थीं इकोनॉमी की दिशा, जानिए आइकानिक बजटों के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें