Budget 2024: क्या मोदी सरकार बजट में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करेगी? यानी, 12,00,000 रुपये तक की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले लोगों पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगना चाहिए। CNBC-TV18 के साथ एक विशेष बातचीत में अग्रवाल ने सरकार को देश में खपत बढ़ाने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टैक्सपेयर्स के हाथों में अधिक पैसा देने से खपत में बढ़ोतरी होगी, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।