Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के मई 2024 में 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। अनुमान है कि इन 10 वर्षों में देश में व्यक्तिगत आयकर (Personal Income Tax) और कॉरपोरेट टैक्स (Direct Tax) कलेक्शन बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। कहा जा रहा है कि इससे लोगों को अनुकूल कर उपाय करने के अधिक अवसर मिलेंगे। आंकड़ों के मुताबिक, रिफंड एडजस्ट करने के बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ रुपये था। यह बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 16.61 लाख करोड़ रुपये हो गया।