Budget 2024 : कई साल के बाद रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में रौनक लौट रही है। घरों डिमांड बढ़ी है। रियल एस्टेट कंपनियों की इनवेंट्री में कमी आई है। इससे रियल एस्टेट कंपनियों की सेहत में सुधार आया है। रियल एस्टेट के प्रतिनिधियों ने अंतरिम बजट से अपनी मांग के बारे में बताया है। उनका मानना है कि अगर सरकार की तरफ से इस सेक्टर को मदद मिलती है तो रियल्टी मार्केट तेजी से ग्रोथ करेगा। रियल्टी सेक्टर रोजगार के मौके पैदा करने में आगे है। साथ ही इस सेक्टर की ग्रोथ का पॉजिटिव असर दूसरी इंडस्ट्री पर भी पड़ता है। इनमें स्टील, सीमेंट, पेंट सहित कई इंडस्टीज शामिल है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को यूनियन बजट (Union Budget 2024) पेश करेंगी। रियल्टी सेक्टर उम्मीद है कि वित्तमंत्री इस सेक्टर के लिए बड़े ऐलान करेंगी।