Budget 2024 Expectations Live Updates: डायरेक्ट कैश ट्रांसफर ने कर दिया कमाल
1 - पिछले एक दशक से देश के कृषि उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। खेती की पैदावार में इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2014 में खाद्यान उत्पादन 12.32 करोड़ टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में यह 33.05 करोड़ टन पहुंच गया।
2 - मौजूदा समय में कृषि वस्तुओं का एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023 से कुल 50 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ। जबकि वित्त वर्ष 2014 में सिर्फ 37.29 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था।
3 - इस दौरान कृषि सेक्टर के बजट में करीब 5 गुना की बढ़ोतरी हुई है। जो कि वित्त वर्ष 2015 में 22,652 करोड़ रुपये था। यह वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया।
4 - साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि लॉन्च की गई थी। यह किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई। इससे किसानों की कमाई में इजाफा हुआ है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानो को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।