Budget Day Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज अंतरिम बजट के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के ऐलानों से मार्केट को सपोर्ट नहीं मिला और यह फिसल गया। सेंसेक्स के 21 और निफ्टी 50 के 31 शेयरों की गिरावट ने मार्केट पर दबाव डाला। मार्केट की गिरावट में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 35 लाख करोड़ रुपये कम हो गया यानी निवेशकों की पूंजी आज करीब 35 लाख करोड़ रुपये घटी है।