Get App

Budget के दिन डूबे निवेशकों के ₹35000 करोड़, इस कारण फिसला Sensex-Nifty

Budget Day Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज बजट के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के ऐलानों से मार्केट को सपोर्ट नहीं मिला और यह फिसल गया। मार्केट की इस गिरावट में आज निवेशकों की पूंजी आज करीब 35 लाख करोड़ रुपये घट गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 10:47 PM
Budget के दिन डूबे निवेशकों के ₹35000 करोड़, इस कारण फिसला Sensex-Nifty
Sensex आज 106.81 प्वाइंट यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71645.30 और Nifty 50 भी 28.25 प्वाइंट यानी 0.13 फीसदी टूटकर 21697.45 पर बंद हुआ है।

Budget Day Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज अंतरिम बजट के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के ऐलानों से मार्केट को सपोर्ट नहीं मिला और यह फिसल गया। सेंसेक्स के 21 और निफ्टी 50 के 31 शेयरों की गिरावट ने मार्केट पर दबाव डाला। मार्केट की गिरावट में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 35 लाख करोड़ रुपये कम हो गया यानी निवेशकों की पूंजी आज करीब 35 लाख करोड़ रुपये घटी है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 106.81 प्वाइंट यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71645.30 और निफ्टी 28.25 प्वाइंट यानी 0.13 फीसदी टूटकर 21697.45 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज आज निफ्टी के मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स कमजोर हुए हैं। निफ्टी बैंक 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Sensex-Nifty during FM Speech: निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच में ऐसे चढ़ा-उतरा मार्केट, इस फैक्टर ने भी डाला असर

क्यों नहीं मिल पाया मार्केट को सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें