वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ऐसे वक्त बजट पेश करने जा रही है, जब स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। इकोनॉमी ग्रोथ रेट 8 फीसदी से ज्यादा है। इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया को 2047 तक विकसित देश बनाने का टारगेट रखा है। लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में नई सरकार बनी है। भले ही यह गठबंधन सरकार है, लेकिन सहयोगी दलों ने देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा साथ देने का वादा किया है। ऐसे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का इस महीने के तीसरे हफ्ते में आने वाला बजट साहसिक हो सकता है।