Get App

Budget 2024: पिछले बजट से मौजूदा बजट तक इन शेयरों और सेक्टरों से मिला शानदार रिटर्न

Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है और इसमें कई तरह की राहत की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हम यहां यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक शेयर बाजार की चाल कैसी रही और निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप में कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 10:18 AM
Budget 2024: पिछले बजट से मौजूदा बजट तक इन शेयरों और सेक्टरों से मिला शानदार रिटर्न
Budget 2024: पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स का रिटर्न 160 पर्सेंट रहा है।

Budget Impact On Market: इस बार का बजट आम चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है। ऐसे में पूरे देश को इस बात का इंतजार है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में जनता को क्या सौगात देने वाली हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है और इसमें कई तरह की राहत की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बहरहाल, हम यहां यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक शेयर बाजार की चाल कैसी रही और निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप में कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिला।

बजट से बजट तक का रिटर्न

पिछले बजट से लेकर इस बार के बजट की अवधि के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) सूचकांक ने 23 पर्सेंट का रिटर्न दिया, जबकि BSE सेंसेक्स का रिटर्न 20 पर्सेंट रहा। इस दौरान निफ्टी मिडकैप (Nifty midcap) और निफ्टी स्मॉलकैप (Nifty smallcap) का रिटर्न क्रमशः 60 पर्सेंट और 71 पर्सेंट रहा।

सेक्टर इंडेक्स की परफॉर्मेंस

पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स का रिटर्न 160 पर्सेंट रहा है। संबंधित अवधि में कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 75 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी PSU बैंक का रिटर्न 61 पर्सेंट रहा है। इस दौरान निफ्टी के ऑटो इंडेक्स ने 45 पर्सेंट रिटर्न दिया। इसके अलावा, हेल्थकेयर इंडेक्स का रिटर्न 42 पर्सेंट रहा और फार्मा का रिटर्न 41 पर्सेंट रहा। निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 25 पर्सेंट का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक का रिटर्न 13 पर्सेंट रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें