Budget Impact On Market: इस बार का बजट आम चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है। ऐसे में पूरे देश को इस बात का इंतजार है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में जनता को क्या सौगात देने वाली हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है और इसमें कई तरह की राहत की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बहरहाल, हम यहां यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक शेयर बाजार की चाल कैसी रही और निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप में कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिला।
