Budget 2024: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल बजट से जिन राहतों की सबसे ज्यादा उम्मीद की जाती है, उनमें से एक है आयकर के लिए बेसिक एग्जेंप्शन लिमिट बढ़ाया जाना और दूसरी सेक्शन 80C की लिमिट बढ़ाया जाना। सेक्शन 80C के डिडक्शन, आयकर कानून के तहत सबसे पहले और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डिडक्शन हैं। टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि अंतरिम बजट होने के बावजूद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सेक्शन 80C के तहत कुछ राहत दे सकती हैं, जैसे कि 2019 के अंतरिम बजट में रिबेट की लिमिट बढ़ाकर दी गई थी।