Budget 2025: कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) का पेमेंट रोक दिया था। अब 2025 के बजट से उम्मीद है कि मोदी सरकार इस रुके हुए डीए और डीआर एरियर का पेमेंट कर सकती है। यह फैसला करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत बन सकता है।