Budget 2024: बजट का बिगुल बज गया है। इसी महीने 23 जुलाई को बजट का ऐलान हो जाएगा। अबकी बार का बजट मोदी 3.O का पहला बजट होगा। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल CNBC- आवाज़ के एक खास सेगमेंट बजट बोनांजा पिक्स लेकर आया है। इसमें बाजार के दिग्गज बहुत ही शानदार तरीके से कमाई वाले पिक्स बताते हैं। इसमें एक्सपर्ट की कुछ ऐसी थीम, शेयर बताते हैं जो बजट तक या उसके बाद आपका मोटा मुनाफा करा सकते हैं। आज एक्सपर्ट के रूप में कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत और ट्रैकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह ने दो शानदार स्टॉक्स बतायें जो बजट पिक्स के रूप में निवेशकों को फायदा दिला सकते हैं।