Get App

Budget Bonanza Picks: बजट तक या उसके बाद एग्री थीम के इन दोनों स्टॉक्स में दिखेगी बंपर तेजी

VST TILLERS के स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह देते हुए TRACOM STOCK BROKERS के पार्थिव शाह ने कहा कि एग्रीकल्चर पर बजट में सरकार को फोकस रहेगा। लिहाजा इस स्टॉक में जोरदार तेजी नजर आ सकती है। इस कंपनी का टिलर्स सेगमेंट 75 परसेंट मार्केट शेयर है। ये सिर्फ इस साल ही नहीं बल्कि अगले साल में भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 6:43 PM
Budget Bonanza Picks: बजट तक या उसके बाद एग्री थीम के इन दोनों स्टॉक्स में दिखेगी बंपर तेजी
RCF पर CATALYST WEALTH के प्रशांत सावंत ने खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें लॉन्ग टर्म तक बने रहने पर 350 का लेवल भी देखने को मिल सकता है

Budget 2024: बजट का बिगुल बज गया है। इसी महीने 23 जुलाई को बजट का ऐलान हो जाएगा। अबकी बार का बजट मोदी 3.O का पहला बजट होगा। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल CNBC- आवाज़ के एक खास सेगमेंट बजट बोनांजा पिक्स लेकर आया है। इसमें बाजार के दिग्गज बहुत ही शानदार तरीके से कमाई वाले पिक्स बताते हैं। इसमें एक्सपर्ट की कुछ ऐसी थीम, शेयर बताते हैं जो बजट तक या उसके बाद आपका मोटा मुनाफा करा सकते हैं। आज एक्सपर्ट के रूप में कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत और ट्रैकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह ने दो शानदार स्टॉक्स बतायें जो बजट पिक्स के रूप में निवेशकों को फायदा दिला सकते हैं।

बजट बोनांजा पिक्स - VST TILLERS

TRACOM STOCK BROKERS PVT. LTD के पार्थिव शाह ने कहा कि बजट के लिहाज से उन्हें VST TILLERS का स्टॉक ज्यादा पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार का मॉनसून और एग्रीकल्चर सेक्टर पर ज्यादा फोकस रह सकता है। इसलिए उन्हें VST TILLERS का स्टॉक दांव लगाने के लिए सही लग रहा है।

इस कंपनी का टिलर्स सेगमेंट 75 परसेंट मार्केट शेयर है। ये सिर्फ इस साल ही नहीं बल्कि अगले साल में भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है। कंपनी के पास 50 हार्स पावर और 100 हॉर्स पावर के प्रोडक्ट हैं। कंपनी का विदेशों में भी कारोबार होता है। इनका मैनेजमेंट अच्छा काम कर रहा है। कंपनी टेक्नोलॉजी पर भी फोकस करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें