Budget Economy Survey: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से एक दिन पहले सोमवार 22 जुलाई को संसद में आर्थिक सर्वे 2024-25 पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि देश मजबूती से आगे बढ़ा रहा है और अगले वित्त वर्ष तक वित्तीय घाटे के कम होकर जीडीपी के 4.5 फीसदी या इससे भी नीचे आने की उम्मीद है। बता दें कि जब सरकार का खर्च उसकी आमदनी से ज्यादा होता है, तो इसे फिस्कल डेफिसिट यानी वित्तीय घाटा कहा जाता है। वित्तीय घाटा यह बताता है कि सरकार को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बाजार से कितना रुपये उधार लेने की जरूरत है।