Get App

Daily Voice|आगामी बजट के एलानों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं, चुनौतीपूर्ण रहेगा निवेशकों के लिए 2022- श्रीनिवास राव रवूरी

श्रीनिवास राव का कहना है कि 2022 में डिजिटाइजेशन से जुड़ी कंपनियों , हेल्थकेयर और मैन्यूफैक्चरिंग थीम से जुड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहनी चाहिए.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 2:02 PM
Daily Voice|आगामी बजट के एलानों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं, चुनौतीपूर्ण रहेगा निवेशकों के लिए 2022- श्रीनिवास राव रवूरी
श्रीनिवास राव ने कहा कि REITs रियल एस्टेट एसेट क्लास में निवेश का अच्छा मौका देता है। पूरी दुनिया में लंबी अवधि में रिटर्न देने के मामले में REITs ने दूसरे निवेश विकल्पों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है।

PGIM India MF के श्रीनिवास राव रवूरी (Srinivasa Rao Ravuri) ने बाजार की आगे की चाल, दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल से लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी बजट के एलानों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। सरकार इकोनॉमी की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बजट के बाहर भी बड़े एलान करती रही है। उम्मीद है कि आगे भी यह ट्रेन्ड कायम रहेगा। हमें किसी बड़े एलान के लिए बजट का एलान इंतजार करने की जरुरत नहीं है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि 2021 में प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिला है। इस अवधि में करीब 65 कंपनियों ने 1.31 लाख रुपये के आईपीओ जारी किए हैं लेकिन 2022 निवेशकों और आईपीओ की तैयारी में लगी कंपनियों दोनों के लिए चुनौती पूर्ण रहेगा।

अधिकांश मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार वित्त वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही में एलआईसी की लिस्टिंग करवा सकती है। श्रीनिवास राव का कहना है कि कई नजरिए से कैपिटल मार्केट के लिए एक बड़ी बात होगी। इससे देश के सबसे बड़े फाइनेंसर के कारोबार में बड़ी पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022 के लिए अहम इवेंट्स की बात करें तो इस अवधि में बाजार की नजर ब्याज दरों की दशा और दिशा, विदेशी संस्थागत निवेशकों के एक्शन और कंपनियों के कामकाजी प्रदर्शन पर रहेगी। एफआईआई की तरफ से आने वाली बिकवाली पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नियर टर्म में एफआईआई की सेलिंग जारी रहेगी क्योंकि यूएस फेड की बॉन्ड टेपरिंग और ब्याज दरों मे बढ़त की कवायद की वजह से उभरते बाजारों से विदेशी पैसे का आउटफ्लो जारी रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें