PGIM India MF के श्रीनिवास राव रवूरी (Srinivasa Rao Ravuri) ने बाजार की आगे की चाल, दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल से लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी बजट के एलानों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। सरकार इकोनॉमी की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बजट के बाहर भी बड़े एलान करती रही है। उम्मीद है कि आगे भी यह ट्रेन्ड कायम रहेगा। हमें किसी बड़े एलान के लिए बजट का एलान इंतजार करने की जरुरत नहीं है।