Interim Budget 2024 : फिनटेक इंडस्ट्री ने बजट 2024 से अपनी उम्मीदों के बारे में बताया है। इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार को बैलेंस्ड रेगुलेटरी इनवायरमेंट बनाने की जरूरत है। साथ ही कंज्यूमर प्रोटेक्शन के साथ इनोवेशन को बढ़ावा देने के उपाय होने चाहिए। वितमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। सरकार लोकसभा चुनाव वाले साल में पहले अंतरिम बजट पेश करती है। चुनाव के नतीजों के बाद जो नई सरकार बनती है वह पूर्ण बजट (Union Budget 2024) पेश करती है। क्रेडिलो के फाउंडर और सीईओ आदित्य गुप्ता ने बताया कि हमें अंतरिम बजट से काफी उम्मीदें हैं। सरकार ने डिजिटल फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर फोकस किया है। इससे पता चलता है कि सरकार फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहती है। वित्तमंत्री उन इलाकों में फिनटेक के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन का ऐलान कर सकती है, जहां बैंकिंग सेवाओं का अभाव है।
