Budget 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। नीति आयोग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सिद्धारमैया और स्टालिन दोनों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में उनके राज्यों की अनदेखी की गई है। केरल और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने भी बजट में उनकी अनदेखी करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों राज्य भी तमिलनाडु और कर्नाटक की राह पर चलेंगे।