Get App

नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे कर्नाटक और तमिलनाडु के CM, बजट में अनदेखी का लगाया आरोप

Budget 2024: बिहार के लिए घोषित 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं और आंध्र प्रदेश के लिए बहुपक्षीय सहायता उपलब्ध कराने के वादे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में सभी राज्यों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की सहायता का वादा किया गया है

Akhileshअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 10:37 PM
नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे कर्नाटक और तमिलनाडु के CM, बजट में अनदेखी का लगाया आरोप
Budget 2024: कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है

Budget 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। नीति आयोग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सिद्धारमैया और स्टालिन दोनों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में उनके राज्यों की अनदेखी की गई है। केरल और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने भी बजट में उनकी अनदेखी करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों राज्य भी तमिलनाडु और कर्नाटक की राह पर चलेंगे।

मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बजट में राज्य की पूरी तरह से अनदेखी की गई। वह 27 जुलाई को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे। स्टालिन ने बजट को बेहद निराशाजनक करार देते हुए कहा कि चूंकि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है, इसलिए नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना उपयुक्त होगा।

विरोध-प्रदर्शन का भी ऐलान

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) के सांसद केंद्रीय बजट को लेकर 24 जुलाई को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे। पीटीआई के मुताबिक, स्टालिन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "तमिलनाडु के अधिकारों को बरकरार रखने के लिए, हम जनता की अदालत में लड़ाई जारी रखेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें