Pre-Budget Stock Market: अंतरिम बजट पेश होने से एक दिन पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी दिख रही है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के अधिकतर शेयरों में तेजी का रुझान है। बाजार को सिर्फ बजट ही नहीं बल्कि फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के नतीजे का भी इंतजार है जो आज आने वाला है। इसके चलते शुरुआती गिरावट से संभलकर मार्केट ग्रीन जोन में आ गया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 711.49 प्वाइंट्स उछलकर 71,851.39 और निफ्टी 21741.35 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। हालांकि India VIX करीब 9 महीने के हाई 16 पर है जो वोलैटिलिटी का संकेत दे रहा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि बजट और फेड की बैठक के नतीजे आने तक मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे होता रहेगा।
