Budget 2022 : हर तरफ आम बजट की चर्चा हो रही है। इस बीच सीएनबीसी टीवी18 की लता वेंकटेश ने हमारे स्पेशल सेगमेंट बजट काउंटडाउन (Budget Countdown) के तहत यह पता लगाने की कोशिश की कि हमारे इनवेस्टर्स वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या उम्मीद कर रहे हैं। मार्केट वेटरन और मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन-कोफाउंडर रामदेव अग्रवाल ने इनवेस्टर्स की डिमांड विशलिस्ट गिनाते हुए सीएनबीसी-टीवी18 को उन कदमों के बारे में बताया जो मौजूदा परिदृश्य में उठाना जरूरी है।