Get App

Budget 2022 : कंज्यूमर के मन पर हावी है डर, डिमांड बढ़ाने के लिए 12 महीने के स्टिमुलस की जरूरत- रामदेव अग्रवाल

मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल का मानना है कि डिमांड बढ़ाना वक्त की जरूरत है और स्टिमुलस घोषित करके इसे हासिल करने के लिए बजट एक सही मौका होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2022 पर 4:36 PM
Budget 2022 : कंज्यूमर के मन पर हावी है डर, डिमांड बढ़ाने के लिए 12 महीने के स्टिमुलस की जरूरत- रामदेव अग्रवाल
मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल ने बजट के लिए बताईं अपनी विशलिस्ट

Budget 2022 : हर तरफ आम बजट की चर्चा हो रही है। इस बीच सीएनबीसी टीवी18 की लता वेंकटेश ने हमारे स्पेशल सेगमेंट बजट काउंटडाउन (Budget Countdown) के तहत यह पता लगाने की कोशिश की कि हमारे इनवेस्टर्स वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या उम्मीद कर रहे हैं। मार्केट वेटरन और मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन-कोफाउंडर रामदेव अग्रवाल ने इनवेस्टर्स की डिमांड विशलिस्ट गिनाते हुए सीएनबीसी-टीवी18 को उन कदमों के बारे में बताया जो मौजूदा परिदृश्य में उठाना जरूरी है।

खर्च से पीछे हट रहा कंज्यूमर

अग्रवाल मानते हैं कि कोविड से कंज्यूमर स्पेंडिंग पर खासा असर पड़ा है। वर्तमान में, कंजयूमर डरा हुआ है और एक साधारण कंज्यूमर खर्च करने से पीछे हट रहा है। अग्रवाल का मानना है कि डिमांड बढ़ाना वक्त की जरूरत है और स्टिमुलस घोषित करके इसे हासिल करने के लिए बजट एक सही मौका होगा।

प्रोत्साहन से बढ़ेगी खपत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें