Budget 2024 : देश के शीर्ष मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स संगठन ने कहा कि मोबाइल फोन, मोबाइल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 प्रतिशत करने के सरकार के प्रस्ताव से देश से इनके निर्यात और प्रतिस्पर्धात्मकता में बढ़त होगी। आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने मनीकंट्रोल से कहा, "हम मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के सरकार के इरादे और दिशा से प्रभावित हैं। माननीय वित्त मंत्री ने भी मोबाइल फोन उत्पादन और निर्यात में जबरदस्त ग्रोथ को स्वीकार किया है। हमने मोबाइल फोन, इसके पीसीबीए और चार्जर/एडेप्टर पर बीसीडी को 15 फीसदी तक कम करने की सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री इन घोषणाओं से उत्साहित है और यह देश में उत्पादन, निर्यात और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में एक लंबी भूमिका निभाएगा।"