Get App

डिजिटल पेमेंट बैंक्स पर बजट 2022 में की गई घोषणा के बाद Paytm के शेयरों में उछाल

वित्तमंत्री ने Budget 2022 में घोषणा की है कि शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स स्थापित करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 1:07 PM
डिजिटल पेमेंट बैंक्स पर बजट 2022 में की गई घोषणा के बाद Paytm के शेयरों में उछाल
ब्रोकर्स का मानना है कि बजट की घोषणा के बाद Paytm में 1400 का स्तर भी देखने को मिल सकता है

Budget 2022 Announcement: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा भारत में डिजिटल भुगतान प्रणाली को तेजी से अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने की घोषणा के तुरंत बाद, पेटीएम (Paytm) शेयर की कीमत आसमान छूने लगी। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर के भाव में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और इस शेयर का भाव 971.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक मंदी से जूझ रहे पेटीएम शेयरों के लिए यह घोषणा बहुत मायने रखती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के बाद कि शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (scheduled commercial banks) द्वारा 775 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स स्थापित की जायेंगी और भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देंगे, पेटीएम का शेयर 1400 प्रति शेयर स्तर तक जा सकता है।

IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने शेयर बाजार में पोजीशनली निवेश करने वाले निवेशकों को अपने स्टॉक पोर्टफोलियो में पेटीएम शेयर जोड़ने की सलाह दी। अनुज गुप्ता ने कहा, "कोई भी निवेशक चाहें तो मौजूदा बाजार मूल्य पर पेटीएम शेयरों को 900 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए 1050 प्रति इक्विटी शेयर के अल्पकालिक लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं।" उन्होंने निवेशकों को 925 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक इस शेयर को एक्युमुलेट करते रहने की सलाह दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें