Union Budget 2023 : सरकार इस यूनियन बजट में सेक्शन 80C की लिमिट बढ़ाने के साथ मिडिल क्लास को कई सौगात देने की तैयारी में है। हाल में, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान से टैक्सपेयर्स की बजट से उम्मीदें भी खासी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा था कि वह मिडिल क्लास (middle class) से और उनके दबाव को समझती हैं। एक्सपर्ट्स को भी भरोसा है कि 2024 के आम चुनाव से पहले वह मिडिल क्लास को लुभाने का मौका गंवाना नहीं चाहेगी। बीते एक साल के दौरान मिडिल क्लास को कीमतों में बढ़ोतरी और जॉब कट जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है।