Budget 2023 : पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोलर एनर्जी से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया था। इसके लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम्स के तहत इसे लाया गया था। यूनियन बजट 2023 में वित्त मंत्री का फोकस क्लीन एनर्जी के स्टोरेज और ट्रांसमिशन पर रहने की संभावना है। बिजली मंत्रालय ने वित्त मंत्री से लद्दाख और हरियाणा के बीच प्रस्तावित ग्रीन कॉरिडोर को प्राथमिकता देने की मांग की है। उसने बैटरी एनर्जी स्टोरेट सिस्टम्स (बीईएसएस) के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) के लिए प्रावधान करने की भी मांग की है। यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होगा है।