Union Budget 2023: 1 फरवरी 2023 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिये बजट पेश करेंगी। ये बजट मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा क्योंकि उसके बाद साल 2024 के मध्य में चुनाव होने वाले हैं। यही कारण है कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये बजट लोकलुभावन हो सकता है। मोदी सरकार के इस लोकलुभावन बजट में किसानों का खास ध्यान रखा जाएगा, जिसमें किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। किसानों के लिए खास चलाई जाने वाली योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मिलने वाला पैसा बजट 2023 में बढ़ाया जा सकता है।