Budget 2024-25: चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडी(यू) ने 23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट 2024-25 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार से अपने राज्यों के लिए करीब 48,000 करोड़ रुपये की मांग की है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शनिवार 6 जुलाई को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रॉयटर्स को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, बीजेपी के इन दोनों प्रमुख सहयोगियों ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए इस धनराशि की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए उधार लेने की सीमा भी बढ़ाने को कहा है।