Get App

बजट से पहले नायडू और नीतीश ने रखी मांग, केंद्र से इन परियोजनाओं के लिए मांगे ₹48,000 करोड़

Budget 2024-25: चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडी(यू) ने 23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट 2024-25 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार से अपने राज्यों के करीब 48,000 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए उधार लेने की सीमा भी बढ़ाने को कहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शनिवार 6 जुलाई को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 10:43 PM
बजट से पहले नायडू और नीतीश ने रखी मांग, केंद्र से इन परियोजनाओं के लिए मांगे ₹48,000 करोड़
Budget 2024-25: चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार, दोनों ने ही एनडीए सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभाई है

Budget 2024-25: चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडी(यू) ने 23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट 2024-25 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार से अपने राज्यों के लिए करीब 48,000 करोड़ रुपये की मांग की है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शनिवार 6 जुलाई को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रॉयटर्स को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, बीजेपी के इन दोनों प्रमुख सहयोगियों ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए इस धनराशि की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए उधार लेने की सीमा भी बढ़ाने को कहा है।

16 सांसदों के साथ टीडीपी और 12 सांसदों के साथ जेडीयू ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी को केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में मदद की थी। बीजेपी इस चुनाव में अकेले दम पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रही थी। इसके बाद

गठबंधन सरकार बनने के बाद से ही यह माना जा रहा था कि नायडू और नीतीश अपने राज्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग करेंगे। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार, दोनों ने ही एनडीए की सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभाई थी।

इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, चंद्रबाबू नायडू ने अकेले 1 लाख करोड़ रुपये (12 अरब डॉलर) से अधिक की वित्तीय सहायता मांगी है। टीडीपी सुप्रीमो ने इस सप्ताह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों से मुलाकात की, जहां उन्होंने अपनी मांगों के लिए दबाव डाला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें