Union Budget 2024 : वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman के Interim Budget से एडटेक इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं। इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार की पॉलिसी डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने वाली होनी चाहिए। कोरोना की महामारी के बाद ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा मिला है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि इस क्षेत्र में ग्रोथ और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव की जरूरत है। एडटेक और स्टार्टअप्स पर इकोनॉमीक स्लोडाउन का असर पड़ा है। इस सेक्टर को पूंजी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्री को उम्मीद है कि अंतरिम बजट में वित्तमंत्री टैक्स इनसेंटिव और बेनेफिट का ऐलान करेंगी। वित्तमंत्री 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। एडटेक इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार को डिजिटल एजुकेशनल कंटेंट और सर्विसेज पर जीएसटी के रेट में कमी करनी चाहिए। इससे इनकी कीमतों में कमी आएगी।