वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम यूनियन बजट (Union Budget) 1 फरवरी, 2024 को पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। अगले साल लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी। जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं उसके पहले सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। यह वोट ऑन अकाउंट यानी लेखानुदान होता है। इसके जरिए सरकार अगले वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों के अपने खर्च के लिए संसद की मंजूरी हासिल करती है। इसलिए आम तौर पर अंतरिम बजट में बड़े ऐलान खासकर इनकम टैक्स से जुड़े ऐलान सरकार नहीं करती है। लेकिन, 2019 में पेश अंतरिम बजट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स के मामले में टैक्सपेयर्स को राहत देने का ऐलान किया था। उम्मीद है कि इस बार भी अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण टैक्सपेयर्स को राहत देने के उपाय कर सकती हैं।