फिनटेक कंपनी कैशफ्री पेमेंट्स (Cashfree Payments) ने भारतीय छात्रों को विदेशों में यूनिवर्सिटी और दूसरी शैक्षणिक संस्थाओं की फीस पेमेंट्स का तेज, सरल और सस्ता तरीका मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एजुकेशन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ईजीट्रांसफर (EasyTransfer) के साथ पार्टनरशिप की है।