Get App

Cashfree Payments ने EasyTransfer के साथ मिलाया हाथ, अब विदेशों में भारतीय छात्रों को फीस पेमेंट्स में होगी आसानी

Cashfree Payments ने बताया कि इस पार्टनरशिप के बाद अब भारतीय छात्र अपने मौजूदा बैंक खातों के जरिए ही विदेशी कॉलेजों को सीधे फीस पेमेंट कर सकेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 3:07 PM
Cashfree Payments ने EasyTransfer के साथ मिलाया हाथ, अब विदेशों में भारतीय छात्रों को फीस पेमेंट्स में होगी आसानी
कैशफ्री पेमेंट्स ने इंटरनेशनल फीस पेमेंट्स के लिए ईजीट्रांसफर के साथ की पार्टनरशिप

फिनटेक कंपनी कैशफ्री पेमेंट्स (Cashfree Payments) ने भारतीय छात्रों को विदेशों में यूनिवर्सिटी और दूसरी शैक्षणिक संस्थाओं की फीस पेमेंट्स का तेज, सरल और सस्ता तरीका मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एजुकेशन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ईजीट्रांसफर (EasyTransfer) के साथ पार्टनरशिप की है।

कंपनी ने बताया कि इस पार्टनरशिप के बाद अब भारतीय छात्र अपने मौजूदा बैंक खातों के जरिए ही सीधे फीस पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने दावा किया कि अभी तक छात्रों को ऐसे पेमेंट्स के लिए एक नया खाता खोलने की जरूरत पड़ती थी।

कैशफ्री पेमेंट्स का पेमेंट्स गेटवे यूजर्स को इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पेमेंट की सुविधा ऑफर करता है और उन्हें विदेशों में पैसे ट्रांसफर के लिए वह अपने बैंकिंग नेटवर्क पार्टनर की मदद लेता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें