भारत के इंडियन बैंक (Indian Bank) पर श्रीलंका में करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने एक बयान में बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने उस पर 20 लाख श्रीलंकाई रुपये (करीब 5.85 भारतीय रुपये) का आर्थिक जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना श्रीलंका के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन रिपोर्टिंग एक्ट के नियमों का पालन करने में फेल रहने के चलते लगाया गया है।
