Get App

इंडियन बैंक पर श्रीलंका में लगा ₹5.85 लाख का जुर्माना, नियमों की अनदेखी पड़ी भारी

भारत के इंडियन बैंक (Indian Bank) पर श्रीलंका में करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने एक बयान में बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने उस पर 20 लाख श्रीलंकाई रुपये (करीब 5.85 भारतीय रुपये) का आर्थिक जुर्माना लगाया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 6:42 PM
इंडियन बैंक पर श्रीलंका में लगा ₹5.85 लाख का जुर्माना, नियमों की अनदेखी पड़ी भारी
इंडियन बैंक का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 36% बढ़कर 2,706 करोड़ रुपये रहा

भारत के इंडियन बैंक (Indian Bank) पर श्रीलंका में करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने एक बयान में बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने उस पर 20 लाख श्रीलंकाई रुपये (करीब 5.85 भारतीय रुपये) का आर्थिक जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना श्रीलंका के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन रिपोर्टिंग एक्ट के नियमों का पालन करने में फेल रहने के चलते लगाया गया है।

इंडियन बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, "हमें आपको सूचित करना है कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका-फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने श्रीलंका के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन रिपोर्टिंग एक्ट 2006 के नंबर 6 (FTRA) और नियमों के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहने के लिए बैंक पर 2,000,000 श्रीलंकाई रुपये यानी लगभग भारतीय पांच लाख पच्चासी हजार (₹5.85 लाख) का आर्थिक जुर्माना लगाया है।"

यह जुर्माना FTRA और उससे जुड़े नियमों और विनियमों के तहत विनियामक ढांचे के साथ गैर-अनुपालन से जुड़ा हुआ है। इंडियन बैंक श्रीलंका में कोलंबो और जाफना में स्थित अपनी दो शाखाओं के जरिए कारोबार करता है।

जुर्माने के जवाब में, इंडियन बैंक ने कहा है कि उसने नियमों का पालन सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। बैंक ने कहा, "बैंक और श्रीलंका में संचालित इसकी उपरोक्त शाखाओं ने भविष्य में ऐसी घटनाओं के दोहराव से बचने के लिए जरूरी कार्रवाई की है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें