Get App

चीन के एक्सपोर्ट में 12.4% की जबरदस्त ग्रोथ, मार्च में टूटा 17 महीनों का रिकॉर्ड, टैरिफ वार का नहीं दिखा असर

टैरिफ वार के बावजूद चीन के निर्यात (Exports) में जबरदस्त उछाल जारी है। बीजिंग से आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मार्च महीने में चीन का निर्यात सालाना आधार पर 12.4% बढ़ा, जो एनालिस्ट्स के अनुमान से कहीं अधिक है। रायटर्स के पोल में 4.4% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था। लेकिन आंकड़े इन अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए अक्टूबर 2023 के बाद की सबसे बड़ी छलांग साबित हुए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 10:51 AM
चीन के एक्सपोर्ट में 12.4% की जबरदस्त ग्रोथ, मार्च में टूटा 17 महीनों का रिकॉर्ड, टैरिफ वार का नहीं दिखा असर
चीन की सरकार ने इस साल के लिए लगभग 5% की आर्थिक ग्रोथ का लक्ष्य रखा है

US-China Trade War: टैरिफ वार के बावजूद चीन के निर्यात (Exports) में जबरदस्त उछाल जारी है। बीजिंग से आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मार्च महीने में चीन का निर्यात सालाना आधार पर 12.4% बढ़ा, जो एनालिस्ट्स के अनुमान से कहीं अधिक है। रायटर्स के पोल में 4.4% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था। लेकिन आंकड़े इन अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए अक्टूबर 2023 के बाद की सबसे बड़ी छलांग साबित हुए हैं।

एक्सपर्ट्स ने बताया कि अमेरिका ने 2 अप्रैल से चीन पर भारी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था। ऐसे में चीन के व्यापारियों ने इससे बचने के लिए मार्च महीने में जल्दी शिपमेंट की और इसी रणनीति के चलते मार्च में उसका एक्सपोर्ट का आंकड़ा काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति के तहत, चीन से आने वाले सभी उत्पादों पर अब तक कुल 145% टैरिफ लागू किए जा चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर, चीन के आयात (imports) में गिरावट का सिलसिला जारी है। मार्च में चीन के आयात में 4.3% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एक्सपर्ट्स ने 2% गिरावट का अनुमान लगाया था। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि चीन की घरेलू मांग अब भी कमजोर बनी हुई है।

शुरुआती महीनों में निर्यात कमजोर रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें