Get App

चीन की सबसे बड़ी EV कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड, ये है पूरा मामला

चीन की सबसे बड़ी ईवी कंपनी बीवाईडी (BYD) को भारत में टैक्स से जुड़े मामलों का सामना करना पड़ रहा है। बीवाईडी को इससे पहले भारत और चीन के तनावपूर्ण संबंधों के चलते विस्तार योजना में झटका झेलना पड़ा था और अब इसके खिलाफ टैक्स कम चुकाने के मामले में जांच का सामना करना पड़ रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 12:54 PM
चीन की सबसे बड़ी EV कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड, ये है पूरा मामला
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) का आरोप है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली चीन की सबसे बड़ी कंपनी BYD ने 73 करोड़ रुपये (90 लाख डॉलर) का कर्ज कम चुकाया है।

चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) कंपनी बीवाईडी (BYD) को भारत में टैक्स से जुड़े मामलों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस चाईनीज कंपनी पर आरोप है कि इसने यहां असेंबल और बेची जाने वाली कारों के लिए जो पार्ट्स मंगाए थे, उस पर बहुत कम टैक्स का भुगतान किया है। हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि किस टाइम पीरियड को लेकर जांच चल रही है और यह भी नहीं पता चला कि कितनी कारें इससे प्रभावित हुई। बीवाईडी को इससे पहले भारत और चीन के तनावपूर्ण संबंधों के चलते विस्तार योजना में झटका झेलना पड़ा था और अब इसके खिलाफ टैक्स कम चुकाने के मामले में जांच का सामना करना पड़ रहा है।

कितना कर्ज बाकी और अब आगे क्या?

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) का आरोप है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली चीन की सबसे बड़ी कंपनी BYD ने 73 करोड़ रुपये (90 लाख डॉलर) का कर्ज कम चुकाया है। सूत्र का कहना है कि डीआरआई का शुरुआती जांच के बाद चाईनीज कंपनी ने इसे जमा तो कर दिया है लेकिन जांच अभी भी जारी है। अब इसके खिलाफ अतिरिक्त टैक्स चार्जेज और पेनाल्टीज लग सकती है। अभी कंपनी को फाइनल नोटिस जारी होना बाकी है। इस मामले में कंपनी की भारतीय इकाई, चीन और भारत के केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें