चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) कंपनी बीवाईडी (BYD) को भारत में टैक्स से जुड़े मामलों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस चाईनीज कंपनी पर आरोप है कि इसने यहां असेंबल और बेची जाने वाली कारों के लिए जो पार्ट्स मंगाए थे, उस पर बहुत कम टैक्स का भुगतान किया है। हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि किस टाइम पीरियड को लेकर जांच चल रही है और यह भी नहीं पता चला कि कितनी कारें इससे प्रभावित हुई। बीवाईडी को इससे पहले भारत और चीन के तनावपूर्ण संबंधों के चलते विस्तार योजना में झटका झेलना पड़ा था और अब इसके खिलाफ टैक्स कम चुकाने के मामले में जांच का सामना करना पड़ रहा है।