Get App

Chinese Loan App Case: Paytm, Cashfree और Razorpay के ऑफिसों पर ईडी का छापा, ये है पूरा मामला

Chinese Loan App Case: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शुक्रवार दो सितंबर को चाइनीज लोन ऐप्स से जुड़े मामले में फिनटेक कंपनियों के छह ठिकानों पर छापे मारे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 4:42 PM
Chinese Loan App Case: Paytm, Cashfree और Razorpay के ऑफिसों पर ईडी का छापा, ये है पूरा मामला
ED ने शुक्रवार को रेजरपे, कैशफ्री पेमेंट्स और पेटीएम पेमेंट सर्विसेज के बंगलुरू स्थित छह ऑफिसों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

Chinese Loan App Case: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शुक्रवार दो सितंबर को चाइनीज लोन ऐप्स से जुड़े मामले में फिनटेक कंपनियों के छह ठिकानों पर छापे मारे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिग्गज फिनटेक कंपनियों रेजरपे (Razorpay), कैशफ्री पेमेंट्स (Cashfree Payments) और पेटीएम पेमेंट सर्विसेज (Paytm Payment Services) के बंगलुरू स्थित छह ऑफिसों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। ईडी ने जानकारी दी कि चीनी कंपनियों के मर्चेंट आईडी और बैंक खातों से अभी तक 17 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी का सर्च ऑपरेशंस अभी भी जारी है।

ईडी ने एक बयान जारी किया है। जारी बयान के मुताबिक प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई हो रही है। इस कार्रवाई के तहत किसी चाइनीज शख्स से जुड़ी कंपनियों की भी तलाशी ली गई।

क्या है पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें