Crypto Trading in India: वैश्विक क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस (Coinbase) इस साल 2025 के आखिरी तक भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग सर्विसेज शुरू कर देगी। भारत के फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) के पास इसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। यह इसकी वैश्विक विस्तार की स्ट्रैटेजी के तहत ही है। यह ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टो को सपोर्ट करने वाली नीतियों के चलते क्रिप्टो सेक्टर में काफी हलचल दिख रही है। कॉइनबेस से पहले भारत में बाईनेंस (Binance) और कुकॉइन (KuCoin) ने भी भारत में एंट्री की थी। वहीं कॉइनबेस की यह भारत में दूसरी बार एंट्री होगी।