Get App

CCI में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति, जानिए इनके बारे में

देश की एंट्रीट्रस्ट बॉडी कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है। ये तीन नए सदस्य विदेशी मामले देखेंगे। जिन नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है, उसमें से एक कॉमर्स मिनिस्ट्री का पूर्व अधिकारी है। इसके अलावा एक और सदस्य जिन्हें भारतीय प्रतिस्पर्धात्मक आयोग (CCI) में जिम्मेदारी मिली है, वह वाट्सऐप (Whatsapp) में पहले अंतरिम कंप्लॉयंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 3:54 PM
CCI में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति, जानिए इनके बारे में
CCI का कम देश में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाए रखना है। इसमें एक चेयरपर्सन के साथ 6 सदस्य होते हैं जिनकी नियुक्ति केंद्र सरकार करती है।

देश की एंट्रीट्रस्ट बॉडी कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है। ये तीन नए सदस्य विदेशी मामले देखेंगे। जिन नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है, उसमें से एक कॉमर्स मिनिस्ट्री का पूर्व अधिकारी है। इसके अलावा एक और सदस्य जिन्हें भारतीय प्रतिस्पर्धात्मक आयोग (CCI) में जिम्मेदारी मिली है, वह वाट्सऐप (Whatsapp) में पहले अंतरिम कंप्लॉयंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को सूत्रों के हवाले से मिली है। इसके अलावा एक और सदस्य को सीसीआई ने जोड़ा है जो इससे पहले कैग में काम कर चुके हैं।

कौन हैं CCI के तीनों नए मेंबर

सीसीआई ने अनिगल अग्रवाल, श्वेता कक्कड़ और दीपक अनुराग को विदेशी मामलों को देखने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें से अनिल अग्रवाल पूर्व पुलिस अधिकारी हैं जो कॉमर्स मिनिस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। वह कई स्टार्टअप में भी काम कर चुके हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में उन्होंने अपनी नियुक्ति के बारे में पुष्टि की। हालांकि उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया।

श्वेता कक्कड़ की बात करें तो वह वकील हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह वाट्सऐप में अंतरिम चीफ कंप्लॉयंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं। दीपक अनुराग की बात करें तो वह नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) में अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं। सीसीआई में नई जिम्मेदारी को लेकर श्वेता और दीपक से संपर्क नहीं हो पाया जबकि सीसीआई ने कोई जवाब नहीं दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें