Get App

FTX के बाद Binance ने बढ़ाई चिंता, इसके रिकॉर्ड मार्केट शेयर से घबराहट, समझें पूरा मामला

एफटीएक्स (FTX) की प्रतिद्वंद्वी बाईनेंस (Binance) को लेकर क्रिप्टो मार्केट में हलचल मची हुई है। सैम बैंकमैन-फ्रायड (Sam Bankman-Fried) के क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के ढहने के बाद Changpeng Zhao के बाईनेंस के क्रिप्टो मार्केट में दबदबे को लेकर चिंताएं बढ़ गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2022 पर 12:37 PM
FTX के बाद Binance ने बढ़ाई चिंता, इसके रिकॉर्ड मार्केट शेयर से घबराहट, समझें पूरा मामला
Binance के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए जानकारी दी कि सोमवार से बुधवार के बीच क्रिप्टो निवेशकों ने 600 करोड़ डॉलर की नेट निकासी की और बिना किसी दिक्कत के ग्राहकों के उनके पैसे दिए गए। (Image- Reuters)

एफटीएक्स (FTX) की प्रतिद्वंद्वी बाईनेंस (Binance) को लेकर क्रिप्टो मार्केट में हलचल मची हुई है। सैम बैंकमैन-फ्रायड (Sam Bankman-Fried) के क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के ढहने के बाद Changpeng Zhao के बाईनेंस के क्रिप्टो मार्केट में दबदबे को लेकर चिंताएं बढ़ गई। अब ताजा मामला यह है कि शुक्रवार को एकाउंटिंग फर्म Mazars Group ने बाईनेंस और अन्य क्रिप्टो कंपनियों के कामकाज को रोक दिया था। क्रिप्टो से एकाएक तेज निकासी को संभालने के लिए जरूरी रिजर्व को होल्ड करने की रिपोर्ट पर एकाउंटिंग फर्म ने ऐसा किया था।

वहीं बाईनेंस के को-फाउंडर और सीईओ झाओ लगातार दुहरा रहे हैं कि एफटीएक्स की तरह वह अपने ग्राहकों के पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं करती है। झाओ ने यह भी कहा कि निवेशक कितने भी पैसों की निकासी करें, उनका एक्सचेंज इसे प्रोसेस कर सकता है।

Binance के दबदबे से क्या है समस्या

एफटीएक्स के ढहने के बाद भी लोगों का भरोसा झाओ और उनके एक्सचेंज में है लेकिन डीसेंट्रलाइजेशन के लिहाज से बाईनेंस का मार्केट में दबदबा चिंता का विषय बना हुआ है। बाईनेंस इतना बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है कि इसके डूबने का झटका पूरे क्रिप्टो मार्केट को तगड़ा लगेगा यानी कि बाईनेंस 'टू बिग टू फेल' की पोजिशन में है। एफटीएक्स के ढहने के बाद बाईनेंस का मार्केट शेयर बढ़कर 52.9 फीसदी पर पहुंच गया है जो इसका रिकॉर्ड लेवल है। इसके अलावा क्रिप्टोकंपेयर के मुताबिक डेरिवेटिव ट्रेडिंग में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 67.2 फीसदी पर पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें